वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से उपजे तनाव को दूर करने के लिए ‘सही परिस्थितियों’ में किम जोंग उन से मिलने के इच्छुक हैं।
सीएनएन ने सोमवार को ट्रंप के हवाले से कहा कि यदि उनसे मिलना मेरे लिए उचित होगा तो मैं जरूर मिलूंगा। मैं ऐसा कर सम्मानित महसूस करूंगा।”
अभी तक अमरीका के किसी भी राष्ट्रपति ने किम जोंग उन से मुलाकात नहीं की है और यह विचार ही अत्यधिक विवादास्पद है। ट्रंप का यह बयान अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच आया है।
उत्तर कोरिया ने हाल के दिनों में अपने परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को विस्तार दिया है। अमरीका ने कोरियाई प्रायद्वीप में विमान वाहक पोत सहित नई बैलिस्टिक मिसाइल रोधी प्रणाली तैनात की है।