ग्वालियर। फोर्ट शानदार, मानसिंह पैलेस का आर्किटेक्टर वर्ल्ड क्लास। जयविलास पैलेस में बहुच रिच कलेक्शन है। ऐसा शानदार हैरीटेज बहुत कम शहरों में देखने को मिलता हैं। ये बातें बुधवार को महाराजा एक्सप्रेस से आए टूरिस्ट्स ने कही। महाराजा एक्सप्रेस कई देशों 39 टूरिस्ट्स के साथ ग्वालियर आई।
यह ट्रेन रेलवे स्टेशन आई। यहां रेड कारपेट पर विभिन्न देशों के 39 पर्यटकों का रॉयल वेलकम किया गया। इसके बाद सभी ग्वालियर फोर्ट के लिए रवाना हो गए। यहां मानसिंह पैलेस, सहस्त्रबाहु का मंदिर, तेली का मंदिर, जैन स्कल्प्चर सहित अन्य मॉन्यूमेंट्स देखे।
टूरिस्ट्स को सबसे ज्यादा पसंद मानसिंह पैलेस आया। उनके मुताबिक इसका आर्किटेक्टर बेमिसाल है। इसके बाद सभी सिंधिया राजवंश के म्यूजियम जयविलास पैलेस गए। यहां पर कई देशों की वस्तुएं देखकर वे आश्चर्यचकित रह गए। टूरिस्ट्स का कहना था कि ऐसा शानदार हैरीटेज बहुत कम शहरों में देखने को मिलता है।
अलग-अलग देशों के पर्यटक रहे शामिल
महाराजा एक्सप्रेस में 39 पर्यटक आए। इनमें रशिया, ब्रिटेन, स्पेन, नीदरलैंड के अलावा अन्य देशों के पर्यटक शामिल रहे। ग्वालियर के बाद सभी ट्रेन से खजुराहो की ओर रवाना हो गए।