बद्दी। जिला सोलन के सीनियर सेकंडरी स्कूल बरोटीवाला में एन.सी.सी सप्ताह के दौरान हुई चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
यह प्रतियोगिता पवित्र धार्मिक स्थल हरिपुर में करवाई गई थी जहां के पर्वतीय वातावरण में छात्राओं ने अपने मनोभावों को पेटिंग के माध्यम से उभारा। हर छात्र की पेंटिग एक से बढकर एक थी जिससे जजों को पहले तीन के चयन में काफी मशक्कत करनी पडी।
इस प्रतियोगिता में सभी छात्राओं को अलग अलग विषयों पर सामाजिक सरोकार से जुडे मुददे पेटिंग के लिए दिए गए थे। एनसीसी की प्रभारी बबीता परमार ने बताया कि बेटी बचाओ विषय में कैडेट अर्पिता ने प्रथम स्थान हासिल किया।
इसी प्रकार गलोबल वार्मिंग विषय पर पेंटिग बनाने वाली रेशमी द्वितीय व शालू तृतीय स्थान पर रही। प्रधानाचार्य राजेश रानी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर प्राचार्य राजेश रानी के अलावा एनसीसी प्रभारी बबीता परमार, एनएसएस प्रभारी कुलदीप सिंह, प्रेम मैहता, अमिता मैहता, चेतना काजला, सोमनाथ, ममता, सुरेंद्र मैहता, वीना नेगी, अलका, प्रोमिला गुप्ता, किरण, इना सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
बाद में विद्यालय में खेलों के प्रति जागरुक करने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।