Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बेंगलूरु : मंत्री के घर इनकम टेक्स का छापा, 162 करोड़ की संपत्ति जब्त – Sabguru News
Home Karnataka Bengaluru बेंगलूरु : मंत्री के घर इनकम टेक्स का छापा, 162 करोड़ की संपत्ति जब्त

बेंगलूरु : मंत्री के घर इनकम टेक्स का छापा, 162 करोड़ की संपत्ति जब्त

0
बेंगलूरु : मंत्री के घर इनकम टेक्स का छापा, 162 करोड़ की संपत्ति जब्त
IT raids reveal assets worth Rs 162 crore, 12 kg gold with karnataka minister, congress leader
IT raids reveal assets worth Rs 162 crore, 12 kg gold with karnataka minister, congress leader
IT raids reveal assets worth Rs 162 crore, 12 kg gold with karnataka minister, congress leader

बेंगलूरु। आयकर विभाग ने कर्नाटक के एक मंत्री और प्रदेश महिला कांग्रेस प्रमुख के परिसरों पर छापेमारी के दौरान 162 करोड रुपए से अधिक की अघोषित संपत्ति का पता लगाया है। इस दौरान, आईटी अधिकारियों ने 41 लाख रुपए की नकदी के अलावा सोना के आभूषण भी जब्त किए।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग को पिछले सप्ताह गोकाक और बेलगाम में मंत्री रमेश एल. जारखिहोली और महिला कांग्रेस प्रमुख लक्ष्मी आर. हेब्बालकर के परिसरों पर छापेमारी के दौरान कई ‘बेनामी’ संपत्तियों और ‘बिना स्पष्टीकरण वाले निवेश’ के बारे में जानकारी मिली थी।

आयकर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दोनों नेताओं पर चीनी से जुड़ी को-ऑपरेटिव सोसाइटियों के मार्फत बड़े पैमाने पर काले धन की हेराफेरी का आरोप है। इस बाबत, प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री जारखिहोली ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके परिसरों पर आयकर की छापेमारी के पीछे ‘राजनीतिक षडयंत्र’ है। उन्होंने कहा कि आयकर अधिकारी बेलागावी में हमारे पास आए और हमने उनका सहयोग किया। भविष्य में भी हम आयकर अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे।

आईटी अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी के बाद 162.06 करोड रुपए की अघोषित संपत्ति और 41 लाख रुपए की बिना स्पष्टीकरण वाली नकदी के अलावा 12.6 किलो सोना एवं गहने होने की बात स्वीकारी गई है।