Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सिरोही नगरपरिषद से 56 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र खारिज - Sabguru News
Home Rajasthan सिरोही नगरपरिषद से 56 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र खारिज

सिरोही नगरपरिषद से 56 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र खारिज

0

सिरोही। निकाय चुनावों को लेकर बुधवार को नामांकन पत्रों की सूक्ष्म जांच की गयी इस दौरान अकेले सिरोही नगर परिषद् के ही 56 नामांकन पत्र निरस्त किये गए।..

सिरोही नगरपरिषद की वार्ड संख्या एक से अशोक पाल सिंह व भरत कुमार, वार्ड संख्या 2 से दिनेश कुमार, वार्ड संख्या 3 से श्रीमती भगवती व्यास, 4 से श्रीमती बसन्ती बाई, 5 से रवि कुमार, 6 से अरूणा कुमारी, 7 से श्रीमती गीता व शारदा, 8 से सत्तार मौहम्मद, 9 से सुरेश कुमार, कैलाश व नारायण लाल, 10 से जहुर मोहम्मद व सवाराम, 11 से गोविन्द कुमार, 12 से श्रीमती नर्मदा, जमना तथा लीला देवी, 13 से हनुमान प्रजापत, सुरेश व मनोज, वार्ड संख्या 14 से श्रीमती कल्पना, हजारीमल, कान्तीलाल, जगदीश, मनोज कुमार, पुरूषोत्तमदास, विनोद कुमार, श्रीमती शर्मिला, 15 से गौरव सिंह, फिरोजखान, परवेज खान, मुख्त्यिार खान, श्रीमती मेहराज बानु, 16 से श्रीमती मंजू, महेन्द्रसिंह , मनोज कुमार व अमृत लाल, 17 से श्रीमती भावना, सारिका कुंवर, निर्मला तथा सुगना, वार्ड संख्या 18 से श्रीमती निर्मला, 19 से श्रीमती शकुंतला, नसीम बानु व अल्का, 20 से श्रीमती दमयन्ती डाबी व प्रेमलता देवी, 21 से श्रीमती मणी देवी व जŽबरसिंह, 23 से भागीरथ निर्मल तथा वार्ड संख्या 24 से अमृतलाल आर्य, मिश्रीलाल तथा मोहन लाल के नाम निर्देशन पत्र पार्टी से अधिकृत नहीं होने एवं अन्य कारणों से खारिज कर दिये गये।

माउंट आबू नगरपालिका से 10 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र खारिज

माउंट आबू नगरपालिका में वार्ड संख्या एक से धीरेन्द्र, 8 से तुलसी, 9 से हनुवन्त, 10 से दलपत लाल व लालु राणा, 12 से नरसाराम, 18 से रणजीत तथा वार्ड संख्या 20 से नरेश सभी के इनेका से भरे गये नामांकन प9ा खारिज हो गये। इस नगर निकाय क्षेत्र में वार्ड संख्या 16 से रूपेश भाजपा तथा वार्ड संख्या 9 से भावेश नागर का निर्दलीय के रूप में भरा गया पर्चा खारिज कर दिया गया। यहां विभिन्न वार्डों से 72 अभ्यर्थी रह गये हैं।

पिंडवाड़ा नगरपालिका में 54 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र खारिज

पिंडवाड़ा नगरपालिका में विभिन्न 20 वार्डों में 54 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र खारिज हुए। इसमें वार्ड संख्या एक से सीताबाई निर्दलीय, वार्ड संख्या 2 से रमेश कुमार रावल का भाजपा, रमेश चन्द गुर्जर तथा शेख मौहम्मद का इनेका से, वार्ड संख्या 3 से सुनील कुमार इनेका, वार्ड संख्या 4 कुपाराम , गजेन्द्र तथा बस्तीमल भाजपा एवं गणेशलाल का इनेका से वार्ड संख्या 5 में गुडिया कंवर इनेका, बादली देवी, हीराबेन पुरोहित तथा अनुसाई कुंवर भाजपा समी देवी निर्दलीय, वार्ड संख्या 6 से शारदा देवी भाजपा, 7 से महेन्द्र कुमार व रमेश कुमार भाजपा, 8 से लक्ष्मण कुमार निर्दलीय, 9 से प्रमोद कुमार इनेका, संकेत कुमार व शंकरलाल घांची भाजपा, 10 से पूनम देवी भाजपा, 11 से दीपा बेन व संतोष भाजपा, 12 से महेन्द्र पाल मारू एवं चेलाराम निर्दलीय, 13 से अशोक कुमार एवं अशोक कुमार, खेमराज, जगदीश कुमार व भुपेन्द्र कुमार जैन सभी भाजपा, वार्ड संख्या 14 कांतिलाल व 9िालोक राम भाजपा, 15 से अशोक कुमार भाजपा, जुहारमल व सुरेश कुमार इनेका, तथा सुरेश कुमार का निर्दलीय, वार्ड संख्या 16 से कसाराम, लालाराम इनेका, राजकुमार व लक्ष्मण राम भाजपा तथा हंसाराम का भाजपा व निर्दलीय, वार्ड संख्या 17 कनिया भाजपा, 18 से बलवन्त सिंह इनेका, भरत कुमार व मुकेश कुमार निर्दलीय, 19 से छोगाराम व विक्रम सिंह भाजपा तथा वार्ड संख्या 20 से अरूणा कुमार का भाजपा व निर्दलीय, शांतिदेवी निर्दलीय एवं धरमी बाई का नामांकन पत्र इनेका से खारिज हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here