अजमेर। अजमेर जिले के दुधियों का सम्मेलन 23 अक्टूबर को पटेल मैदान पर होगा। मुख्यमंत्री वसुंधराराजे की अन्यत्र व्यस्तता के कारण सम्मेलन और अजमेर डेयरी के नए प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है।
अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि सीएम राजे अब 22 अक्टूबर के बजाय 23 अक्टूबर को अजमेर आएंगी। राजे डेयरी के नए प्लांट का शिलान्यास भी करेंगी। यह सम्मेलन प्रातः 11 बजे शुरू होगा।
केन्द्र सरकार ने नए प्लांट के लिए 250 करोड़ रुपए का लोन स्वीकृत किया है। इसमें 50 करोड़ रुपए की राशि अनुदान के तौर पर मिलेगी। नया प्लांट अत्याधुनिक तकनीक पर बनेगा। जिससे डेयरी के उत्पादों की गुणवत्ता के साथ-साथ उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी।
दूध उत्पादक और डेयरी के कारोबार से जुड़े सभी ग्रामीणों को दोपहर का भोजन डेयरी प्रबंधन की ओर से कराया जाएगा। वाहनों के लिए पटेल मैदान के आसपास ही इंतजाम किए गए हैं।