दक्षिण कश्मीर में सड़क दुर्घटना में 9 पर्यटक घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार तड़के हुई सड़क दुर्घटना में 9 पर्यटक घायल हो गए। घायलों में तीन राजस्थान के हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह दुर्घटना आज सुबह करीब 6:30 बजे उस समय हुई जब जम्मू से श्रीनगर की ओर आ रहा एक यात्री टेम्पो निपोरा पावर ग्रिड स्टेशन के पास डिवाइडर से टकरा गया। जिसमें नौ यात्री घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही, स्थानीय लोग और अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अनंतनाग पहुंचाया।

घायलों में राजस्थान के विक्रम कुमार, आंध्र प्रदेश के अवला कृष्ण चैतन्य, उत्तर प्रदेश के आफताब, मुंबई के शांबो, राजस्थान का खोटा, मुंबई के रामलाल, मुंबई के वबक कुमार और अनिल कुमार, राजस्थान के राहुल हैं।