जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष औऱ केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने गुरुवार को जयपुर के विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी दिया कुमारी के समर्थन में रोड शो में भाग लिया।
गडकरी ने विद्याधरनगर के परशुराम सर्किल पर भगवान परशुराम की प्रतिमा को माल्यार्पण करने के बाद दिया कुमारी एवं उनके हज़ारों समर्थको के साथ मुरलीपुरा के विभिन्न इलाक़ों से होते हुए नाड़ी का फाटक पहुंचे जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान गड़करी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और दिया कुमारी के समर्थन में जनता से अपील की।
इससे पहले भाजपा के घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया कुमारी ने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग और व्यक्ति विशेष की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पार्टी ने घोषणा पत्र बनाया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर लगाम लगाने की दिशा में पार्टी ने पहला कदम ले लिया है।