मुंबई। महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई में प्रवेश करने वाले सभी पांच टोल बूथों पर हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल माफ करने की घोषणा की।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया और यह आज मध्य रात्रि 12 बजे से लागू हो जायेगा। इसके साथ ही दहिसर, मुलुंड पश्चिम (एलबीएस रोड), वाशी, ऐरोली और मुलुंड पूर्व टोल बूथों पर हल्के मोटर वाहनों से टोल वसूली समाप्त हो गयी है।
राज्य सरकार के इस कदम को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को महायुति की ओर आकर्षित करने के लिए लोकलुभावन निर्णय माना जा रहा है।
उद्धव अस्पताल में भर्ती, एंजियोग्राफी होने की संभावना
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जांच के लिए यहां रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ठाकरे को हृदय रोग है और उनकी हृदय धमनियों में रुकावटों की पहचान के लिए परीक्षण कि जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक ठाकरे की एंजियोग्राफी होने की संभावना है।