अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष पद पर मनोनीत हुए अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी का गुरुवार को अजमेर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ता व आमजन विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत करेंगे। उनका सुबह 11.30 बजे भूणा बाय स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचने का कार्यक्रम है।
विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर के 5वीं बार निर्वाचित विधायक देवनानी का राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष के लिए मनोनीत होने के पश्चात प्रथम बार आगमन हो रहा है। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि देवनानी को मिले दायित्व के बाद अजमेर वासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। देवनानी का स्पीकर बनना पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अजमेर के लिए गौरव की बात है। इससे अजमेर का महत्व प्रदेश मे बढ़ेगा।
देवनानी सुबह साढे ग्यारह बजे भूणाबाय स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे। इसके बाद घूघरा घाटी, टीटी कॉलेज, सोफिया स्कूल, भोपो का बाड़ा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय, हीरो होण्डा शौरूम के पास, सेशन कॉर्ट के पास, रॉडवेज बस स्टेण्ड, अम्बेडकर सर्किल, पुरानी आरपीएससी, जिला परिषद कार्यालय, सूचना केन्द्र, अग्रसेन सर्किल, मैंगो मसाला, स्वामी कॉम्पलेक्स, मांगीलाल शोरूम, ब्रहमपुरी, कचहरी रोड़ मार्ग, एलआईसी कार्यालय, कचहरी रोड, गांधी भवन, नगर निगम कार्यालय, चूड़ी बाजार, सोलथम्बा धर्मशाला, गोल प्याऊ, नया बाजार, आगरा गेट, महावीर सर्किल, बाल भैरव मंदिर, केसी कॉम्पलेक्स के बाहर, सुभाष उद्यान, अम्बे माता मंदिर, जेएलएन हॉस्पिटल, दीन दयाल स्मारक, मास्टर ऐकेडमी नान्देश्वर मंदिर, केजी स्टॉन चिकित्सालय, भगवान देवनारायण जी मंदिर, अप्सरा मेंशन, होटल मानसिंह पैलेस, होटल लेक विनोरा, राजस्थान पत्रिका कार्यालय, बीकानेर स्वीट्स चौराहा, शिव शंकर डेयरी, वैशाली नगर, बधिर विद्यालय, वैशाली नगर, एचकेएच स्कूल, पेट्रोल पंप, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, वृदांवन गार्डन रेस्टोरेंट, भगवान परशुराम सर्कल, मित्तल हॉस्पीटल, सिनेवर्ल्ड चौराहा, मणिपुंज, बीके कॉल नगर, बालिका विद्यालय रामनगर, बांडी नदी पुलिया, पंचौली चौराहा, रामनगर, अद्वैत आश्रम, आनासागर पुलिस चौकी, काली माता मंदिर, टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा, फॉयसागर रोड़, कोटेश्वर महादेव मंदिर हाथीखेड़ा होते हुए अपने निवास आएंगे।
मार्ग में जगह जगह उनका भव्य स्वागत होगा। इस बारे में समस्त व्यवस्थाओं के लिए आयोजित बैठक में ज़िलाध्यक्ष रमेश सोनी, पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत, सोमरतन आर्य, संपत सांखला, प्रवीण जैन, राजेश शर्मा, मोहन लालवानी, सतीश बंसल, प्रकाश बंसल, भारती श्रीवास्तव, राहुल जयसवाल, अंकित गुर्जर, दीपेन्द्र लालवानी, गोविंद स्वरूप उपाध्याय, लाल सिंह रावत, प्रशांत यादव, मनोज डीडवानिया, योगेश शर्मा, सरबजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।