अजमेर में बिपरजॉय चक्रवात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त रहा

अजमेर में बारिश के कारण जलमग्न हुआ जेएलएन का आपातकालीन वार्ड।

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज बिपरजॉय चक्रवर्ती तूफान के चलते बरसात का दौर बना रहा जिससे दिनभर पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त रहा।

अरब सागर से उठे बिपरजॉय तूफान ने गुजरात के बाद राजस्थान को अपने आगोश में ले लिया और मौसम विभाग की पूर्ववर्ती भविष्यवाणी के अनुसार आज बरसात ने दिनभर अजमेर शहर के अलावा निकटवर्ती पुष्कर, किशनगढ़, ब्यावर, नसीराबाद, आदि क्षेत्रों को अपने आगोश में ले लिया।

बीती रात से शुरू हुई रिमझिम के साथ आज सुबह जब लोगों की आंख खुली तो बरसात का सुहाना मौसम नजर आया लेकिन उसके बाद अजमेर में तेज बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई। कई निचली बस्तियों में पानी भर गया। यहां तक के संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय वार्डों को भी बरसात के पानी ने नहीं छोड़ा।

ऐतिहासिक आनासागर झील में हिचकोले खा रहा पानी बरसात के दबाव के चलते ऊंची लहरों के साथ सड़क को छूने लगा जिसका शहर के लोगों ने आनासागर चौपाटी पहुंचकर जमकर लुत्फ उठाया। झील की चादर चलने की खबर आग की तरह फैल गई।

बिपरजॉय चक्रवात के दबाव में आई बरसात ने तीर्थराज पुष्कर की घाटियों को झरने के रूप में परिवर्तित कर दिया। अनेक स्थानों पर स्थानीय नागरिकों ने पिकनिक का भी लुत्फ उठाया। खबर लिखे जाने तक बरसात ने भी तूफान की कमजोरी के चलते अपना असर दिखाना कम कर दिया लेकिन अजमेर जिला प्रशासन द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम व बाड़ नियंत्रण कक्ष अलर्ट मोड पर है।