प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा का अजमेर मंडल दौरा

अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा ने शुक्रवार को अजमेर स्टेशन का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के अंतर्गत उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं में और वृद्धि किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी, उपमुख्य इंजीनियर (गति शक्ति) प्रदीप कुमार मीणा, स्टेशन प्रबंधक अवधेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

इसके बाद मंडल कार्यालय में वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक के दौरान उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना। प्रमुख मालभाड़ा कारोबारियों के साथ बैठक कर रेलवे के माध्यम से माल परिवहन के सम्बंध में चर्चा की। बैठक में प्रमुख रूप से मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा सहित शाखा अधिकारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

इससे पूर्व गुरुवार को उन्होंने उदयपुर स्टेशन पर री-डेवलेपमेंट के कार्य की गति का निरीक्षण किया और इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ डॉ सीमा शर्मा ने देबारी स्टेशन पर गुड्स शेड के निर्माण कार्य का जायजा लिया। अमृत भारत योजना के तहत राणा प्रताप नगर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य को देखा।