अलवर पुलिस पर हमला करने वाला कुख्यात बदमाश कोल्हापुर में अरेस्ट

अलवर। राजस्थान में अलवर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में मन्नाका गांव में पुलिस पर हमला करके फरार होने वाले कुख्यात बदमाश फिरोज खान को पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक ढाबे से गिरफ्तार किया है।

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने रविवार को बताया कि फिरोज अपना नाम बदलकर हरियाणा निवासी राहुल के नाम से रह रहा था। आरोपी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रहकर एक होटल पर बर्तन धोने का कार्य कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि फिरोज अलवर जिले का कुख्यात अपराधी है। उसने 22 दिन पहले एक व्यापारी से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस दल उसे पकड़ने गया था, उसी दौरान फिरोज ने पुलिस दल पर हमला कर दिया।

उसका साथ देते हुए उसके परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस दल पर पथराव करके फिरोज को छुड़ा लिया। जिससे वह मौके से फरार हो गया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया। शर्मा ने बताया कि पुलिस दल पर हमला करने के आरोप में सात लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में युवक की मौत

अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में रविवार को दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। प्रधान आरक्षक राजेंद्र ने बताया कि मृतक कन्नी राम मीनापुरा का निवासी था। वह मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था तभी बाबोली की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गया। इससे कन्नीराम की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।