अजमेर। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली के प्राप्त निर्देशानुसार 1 अक्टूबर को नेशनल वालंटियर ब्लड डोनेशन डे (राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस) का आयोजन सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर की राष्ट्रीय सेवा योजना की कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं छात्रा इकाइयों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) मनोज कुमार बहरवाल ने स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को रक्तदान के महत्व से परिचित करवाया और नियमित एवं स्वैच्छिक रक्तदान करने की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं ने अपने-अपने स्तर पर आवश्यकता के अनुरूप रक्तदान करने की प्रतिज्ञा ली और रक्तदान शिविरों में सहभागिता करने के लिए जागरूकता संदेश समाज में फैलाने का प्रण लिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशुतोष पारीक, डॉ. उमेश दत्त, डॉ. विजय कुमार नारवाल एवं डॉ. सीमा गोठवाल ने रक्तदान दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रत्येक स्वयंसेवक को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्यालय में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया और स्वच्छ जीवन, स्वस्थ शरीर एवं सुदृढ समाज का संदेश फैलाया।
इस अवसर आगामी तीन माह में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के 100 स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान का लक्ष्य रखा है। इस अवसर पर लक्ष्य चौहान, मीनाक्षी शर्मा, गोविन्द राम भाटी, भवानी सिंह आदि स्वयसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं का विशेष योगदान रहा।