अजमेर। राजस्थान के अजमेर में शनिवार को राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन एस यू आई) ने नीट (यूजी) परीक्षा -2024 में कथित धांधली, पेपरलीक एवं परिणामों में बोनस अंक के जरिये पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए विरोध में प्रदर्शन किया।
अजमेर एनएसयूआई ईकाई ने यहां ब्यावर रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के बाहर नारेबाजी कर एनटीए होश में आओ की आवाज बुलंद की।
प्रदर्शन में एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने सड़क पर टायर जलाकर सड़क को भी जाम किया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नीट परीक्षा परिणाम रद्द कर उसकी जांच की जाए। उन्होंने इस परीक्षा को पुनः कराए जाने की भी मांग की है।
उल्लेखनीय है कि नीट परीक्षा में कथित धांधली को लेकर अजमेर सहित पूरे देश में रोष है। अनेक अभिभावकों को अपने बच्चों का भविष्य अंधकार में लग रहा है, जिससे विद्यार्थियों और अभिभावकों में आक्रोश है।