अजमेर। राजस्थान में अजमेर की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ज्योत्सना रंगा ने मंगलवार को एक नर्सिंग कालेज को नियम उल्लंघन मामलें में सीज कर दिया।
डॉ रंगा ने बताया कि अजमेर के नजदीकी सराधना क्षेत्र में दो कमरों के मकान में संचालित राज नर्सिंग कालेज को मापदंड पूरे नहीं करने के कारण सीज किया गया है। कालेज मापदंड पर निर्मित नहीं होने, कालेज डोक्योमेटेशन पूरे नहीं होने तथा अनियमितता के कारण सीज किया गया। कालेज में 10 से 15 बच्चे पंजीकृत बताए जा रहे हैं।
एक अन्य मामले में चिकित्सा विभाग की पहल पर अजमेर के रोडवेज बस स्टैंड की दुकानों से फूड सेफ्टी विभाग ने बिना दिनांक एवं दर वाली पानी की बोतलों के सौ कार्टूनों को जब्त किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी ने मौके से एक्वा कम्पनी की बोतल बंद पानी को जब्त किया। इस पर मैन्युफैक्चरिंग एवं एक्सपायरी डेट भी नहीं है। जांच दल को दुकानदारों ने बताया कि उक्त सप्लाई थांवला (नागौर) से आती है।