सबगुरु न्यूज – आबूरोड। भारतीय रेलवे में 4 से 6 दिसंबर तक प्रस्तावित को ट्रेड यूनियनों की मान्यता के चुनावों को लेकर भारतीय मजदूर संघ से संबंधित संगठन उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ, आबूरोड ने शनिवार शाम को महारैली का आयोजन किया।
रैली को आबूरोड की महिला कर्मचारियों ने हरी झंडी दिखाकर व कर्मचारियों को तिलक लगाकर रवानगी दी। इस रैली में कर्मचारी एक स्वर में ‘एनपीएस वापस लो’,’ युपीएस वापस लो’, ‘ एक ही मांग एक ही नारा, पुरानी पेंशन अधिकार हमारा’, ‘ परिवर्तन की क्या पहचान, मुट्ठी बाली चक्र निशान’ जैसे नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।
रैली डीजल शेड से रवाना होकर रेलवे ग्राउंड के चारों तरफ ,पांच बंगला रेलवे कालोनी होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान कई जगहों पर कर्मचारी व उनके परिजनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इसके बाद रेलवे स्टेशन पर एक आम सभा की गई। इसमें कर्मचारियों की सबसे ज्वलंत मांग पर जोर दिया गया। बगैर संशोधन पुरानी पेंशन,एक देश एक पेंशन की मांग उठी। आबूरोड के प्रतिनिधित्व ने इसके अतिरिक्त आठवें वेतन आयोग का गठन, बगैर रैफरल के अनुबंधित अस्पतालों में चिकित्सीय सुविधाएं, सुविधा पास में माता पिता का नाम जुड़वाना, शैक्षणिक योग्यता के आधार पर विभागीय परीक्षाओं में सभी को समान अवसर, रिक्त पदों को भरना, कैडर अनुरूप रेलवे आवासों का निर्माण व रेलवे कालोनी की खस्ताहाल को सुधरवाने, एमएसीपी में वैरी गुड एपीएआर को समाप्त करवाना, बोनस सीलिंग न्युनतम वेतन के अनुरूप करवाना, इंश्योरेंस की राशि 15 लाख करवाना इत्यादि मांगों पर जोर देने के अपने मुद्दे से सबको अवगत करवाया।
इस रैली में कर्मचारी संघ आबूरोड को आरकेटीए, एससी एसटी, ओबीसी व इंजीनियर्स एसोसिएशनों ने समर्थन किया व इसके अतिरिक्त सैकड़ों युवा रेलकर्मी साथियों ने भी अपने हक अधिकारों की आवाज को बुलंद करने में भरपूर सहयोग दिया।