सासाराम। बिहार में रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के हुरमेठा गांव में डायन-बिसाही के आरोप में एक वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि हुरमेठा के उपेंद्र उरांव का आठ साल का पुत्र रंजन की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। अचानक उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। रंजन की मौत के बाद उसके परिजनों ने पड़ोसी हरिवंश उरांव की 60 वर्षीय पत्नी किस्मतिया देवी पर डायन-बिसाही का आरोप लगा दिया।
सूत्रों ने बताया कि परिजन रंजन का शव लेकर किस्मतिया देवी के घर पहुंच गए और मारपीट करने लगे। रंजन की मां प्रमिला देवी ने ही बुजुर्ग महिला किस्मतिया देवी पर हमला कर दिया। पहले तो ईट, पत्थर, डंडा से प्रहार किया गया। बाद में धारदार हथियार से भी हमला कर किस्मतिया देवी की हत्या कर दी गई।
सूत्रों ने बतया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रंजन और किस्मतिया देवी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि हुरमेठा गांव में जनजातीय आबादी अधिक है। इस क्षेत्र में आज भी अंधविश्वास का बोलबाला है। दोनों परिवार आदिवासी हैं।