हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर युवा कांग्रेस ने वितरित की हनुमान चालीसा

अजमेर। हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर बजरंग चौराहे पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस ने हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया।

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया की हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर हिमाचल प्रदेश से पधारे मंडल महंत शशि गिरी जी महाराज के सान्निध्य में युवा कांग्रेस के सभी धर्म के साथियों ने शहर के आमजन युवा, बुजुर्ग, महिलाओं को रोली का टीका लगाकर श्रीराम अंकित 2100 दुपट्टे और 2100 पॉकेट हनुमान चालीसा वितरित की।

मल्होत्रा ने कहा कि आज के युवा सोशल मीडिया पर रील की दुनिया में डूबे हैं। ऐसे में हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हनुमान जी की भांति भक्ति और शक्ति, सुविचार तथा धार्मिक भावना से जोड़ते हुए पॉकेट हनुमान चालीसा का वितरण किया गया।

युवा कांग्रेस के इस आयोजन को सफल बनाने में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों प्रदेश कांग्रेस सदस्य हेमंत भाटी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेश्वरी टॉक, शहर कांग्रेस सचिव लोकेश शर्मा, शहर कांग्रेस सचिव सागर मीणा ने भी भाग लिया।

इस मौके पर प्रदेश सचिव अकबर हुसैन, अंकित पंवार, मनीषा मीणा, गर्व दत्त, फारूक खान दौराई, हर्ष टॉक, तिपाशा खींची, इलियास खान, पवन ओड, कविता कहार, ओमप्रकाश मंडावरा, अम्बे शंकर, लता कुमारी, शाहनवाज खान, दीपक कुमार, मुनींद्र मीणा आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।