अजमेर। राजस्थान में अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने राह चलती महिलाओं से चेन छीनने एवं लूट की वारदात के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी जनपद शामली (उत्तर प्रदेश) का है जो कि अन्तरराज्यीय बावरियां गिरोह का सदस्य है। उसने पिछले दिनों थानाक्षेत्र की अलकनंदा कालोनी की रहने वाली महिला जया को अपना शिकार बनाया।
गिरफ्तार आरोपी जोगिंदर उर्फ बब्बू (36) निवासी खानपुर कलां, थाना झिन्झाना कोतवाली शामली (उत्तर प्रदेश) है। पुलिस ने आरोपी की मोटर साइकिल भी जब्त की है। पुलिस को आरोपी से अन्य वारदातों के खुलासे की उम्मीद है।