चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू क्षेत्र में एक किशोरी के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बेंगू निवासी किशोरी ने गत चार जनवरी की रात को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। तब परिजनों ने पुलिस को पिछले दो तीन दिन से उसके अवसाद में रहने की बात कही लेकिन किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया था।
मंगलवार को बेटी के सामान से पिता को एक मोबाईल मिला जिसे चैक किया तो उसमें सूलीमंगरा के भैरूलाल गुर्जर के बेटी को आने की धमकी देने और नहीं आने पर अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी के मैसेज थे। ऐसे और भी मैसेज थे।
पिता ने आसपास लोगों से पूछताछ की तो एक सीसीटीवी फुटेज मिला जिसमें तीन जनवरी को आरोपी गुर्जर सहित बेंगू के ही रहने वाले पांच अन्य युवक उसे एक टेंट की दुकान में ले जाते हुए दिखे, एक अन्य फुटेज में यही आरोपी बालिका को एक अन्य दुकान में ले जाते दिखे।
इसके बाद पिता ने उक्त मोबाईल एवं सीसीटीवी फुटेज आज सुबह पुलिस को दिये और भैरूलाल गुर्जर, मुरली मेहर, बबलू माली, अक्षय शर्मा और सुनील रैगर निवासी बेंगू के विरूद्ध बालिका के साथ दुष्कर्म करने और उसे ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए भैरूलाल गुर्जर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। मोबाईल भी बालिका को आरोपियों ने ही दिया था।
गौरतलब है कि इस हैवानियत से बालिका गुमसुम रही और चार जनवरी की रात उसने जहर खा लिया था। परिजन उसे अचेतावस्था में चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल लाए थे जहां पर अचेतावस्था में होने से उसके बयान नहीं हो पाए और मौत हो गई थी।