भरतपुर में जलती चिता पर तांत्रिक क्रिया करते एक अरेस्ट

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र में पहाड़पुर गांव के शमशान में एक जलती चिता पर तांत्रिक क्रिया करने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा गया जबकि तीन फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़पुर गांव के सुन्दर की मृत्यु होने पर शमशान में उनके अंतिम संस्कार करके जब परिजन घर लौट गए तो खनुआ निवासी भिक्को, अरुण और उसके साथ दो अन्य व्यक्तियों ने मृतक की चिता पर वहां मुर्गे की बलि दी और नींबू काटकर, अगरबत्ती जलाकर तांत्रिक क्रिया शुरू कर दी।

आरोपियों की इस करतूत को देखने के बाद मृतक के रिश्तेदार ने उन्हें टोका तो चारों लोगों ने वहां रखी मटकी तोड़ दी और चाकू लेकर उसके पीछे दौड़ने लगे। कैलाशी के शोर मचाने पर चारों भागने लगे, लेकिन ग्रामीणें ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जबकि तीन भागने में सफल रहे। गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।