अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर के गेगल थाना क्षेत्र में आज एक पिकअप वाहन पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 15 से अधिक यात्री घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार पिकअप में सवार सभी लोग पुष्कर में एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे कि नरवर पेट्रोल पंप के पास पिकअप पलट गई। हादसे में ओम प्रकाश 45 की मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही हैं।