भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कारोई में निर्माणाधीन दुकान की छत पर लोहे का पाइप हटाते समय आज बिजली लाइन को छू जाने से एक मजदूर की मौत हो गई तथा दो अन्य महिला मजदूर झुलस गए।
थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि ऊंचकिया निवासी लादूलाल शर्मा की कारोई में दुकान का निर्माण चल रहा था। निर्माण ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा था। इस कार्य पर लगे मजदूर कारोई निवासी नंदराम कुमावत 65 एवं नारायणी कुमावत एवं तिलोली निवासी कमला निर्माणाधीन मकान की छत पर रखा लोहे का पाइप हटा रहे थे।
इसी दौरान लोहे का पाइप निर्माणाधीन दुकान के सामने से गुजर रही बिजली लाइन को छू गया। इसके चलते पाइप में करंट फैल गया जिससे नंदराम की मौत हो गई। वहीं नारायणी एवं कमला झुलस गई। हादसे के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसी दोनों महिलाओं को उपचार के लिए भीलवाड़ा भिजवा दिया। वहीं शव को भी पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है।