इटावा में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष में एक की मौत, छह घायल

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बसरेहर इलाके में पुरानी रंजिश में दो गुटों में हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

सैफई के पुलिस उपाधीक्षक पहुप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जाफराबाद गांव में बीती रात करीब दस बजे अवधेश कुमार, विमलेश कुमार, अनीस कुमार, पंचीलाल , राम बेटी, प्रेम सिंह शाम को खाना खाकर अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को मानते हुए गाली गलौज करने लगे। प्रेम सिंह ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उनको लाठी डंडे से प्रेम सिंह के सिर पर बार कर दिया जिससे वह मौके पर ही जमीन पर गिर पड़ा।

घर वालों ने देखा तो उनको बचाने के लिए दौड़े तो दबंगों ने सभी लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना परिवार वालों ने बसरेहर थाना प्रभारी को व 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर डॉ विकास सचान ने सभी घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उनको सैफई मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। रात्रि करीब 2 बजे इलाज की दौरान प्रेम सिंह कठेरिया (60) की मौत हो गई।

पीड़ित रेखा देवी ने बताया है कि दो माह पहले उनके देवर अवधेश कुमार को गांव के ही कुछ दबंग ने मारपीट कर घायल कर दिया था। उसकी रिपोर्ट बसरेहर थाने में दर्ज कराई थी। इसी को रंजिश मानते हुए आज उनके परिवार वालों पर दबंगों ने हमला कर घायल कर दिया।

साईं मंदिर से पांच लाख की चोरी

इटावा जिले के सिविल लाइन इलाके में साईं मंदिर में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि साईं मंदिर से चोरी की घटना को लेकर के पुलिस की गहन जांच जारी है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

चोरों ने मंदिर की दीवाल लांघ कर ताले काट कर साईं बाबा के चांदी के चरण पादुका, दान पात्र में रखा चढ़ावा समेत लाखों रुपए का कीमती सामान चुरा कर फरार हो गए। साईं मंदिर के व्यवस्थापक ने पुलिस को सूचना दी। मंदिर में पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की।

साईं मंदिर में तीन चोरों ने ढाबा बोल दिया। दीवार फांदकर मंदिर के गेट का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें करीब साढ़े 4 किलो की चांदी की वस्तु दान-पेटी में करीब 30 हजार की नगदी चोरों ने पार कर फरार हो गए।

मंदिर में चोरी की घटना कर्मचारी के द्वारा व्यवस्थापक को दी गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, घटना की जानकारी पर पुलिस ने मंदिर घटनास्थल का निरीक्षण किया। मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन चोर चोरी घटना का अंजाम देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।