भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाडा जिले के फूलियाकलां थाना क्षेत्र में पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार राज्यास चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि शाहपुरा की ओर से सफेद रंग की जेन कार शाहपुरा की ओर से आ रही है। पुलिस नाकाबंदी देखकर चालक कार को भगाने लगा। इस कार को पुलिस टीम ने कार को रुकवाया। कार चालक की पहचान कनेछनकलां निवासी ताराचंद गुर्जर 23 के रूप में हुई।
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें स्मैक मिली, जिसका वजन 20.45 ग्राम पाया गया। पुलिस ने स्मैक सहित कार जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
बस की टक्कर से बाइक सवार युवक-युवती की मौत
भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना इलाके में आज बस की टक्कर से बाइक पर सवार युवक-युवती की मौत हो गई। थाने के हैडकांस्टेबल दिलीप कुमार ने बताया कि थाना सर्किल के मालास चौराहे पर बस की टक्कर से बाइक सवार करेड़ा निवासी दीपक टेलर (22) एवं बूंदी जिले के महावरों का मोहल्ला, अरनेठा निवासी सोनम महावर (22) की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर करेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाए हैं।