कोल्हापुर/सिंधुदुर्ग। महाराष्ट्र में निपानी-देवगढ़ राजमार्ग पर फोंडा घाट में पेट्रोल टैंकर पलटने और फिर उसमें आग लगने से बुधवार को एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भारत पेट्रोलियम कंपनी का एक पेट्रोल टैंकर कोल्हापुर से फोंडा घाट होते हुए सिंधुदुर्ग जा रहा था। इसी दौरान घाट सेक्शन में मोड़ पर चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और टैंकर पलट गया।
इसके बाद अचानक टैंकर में आग लग गई और टैंक से पेट्रोल सड़क पर फैल गया, जिससे आग और भड़क गई। इस घटना में, टैंकर के केबिन में मौजूद एक व्यक्ति जलते हुए टैंकर से बाहर कूद गया और जलने के कारण उसकी मौत हो गई।
रिपोर्ट दर्ज किए जाने तक उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। घटना की सूचना मिलने पर कंकावली थाने की टीम दमकलकर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सूत्रों ने बताया कि इस घटना के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ।