अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले में किशनगढ़ के बांदरसिंदरी थानान्तर्गत रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। घटना मंडावरिया गहलोता काकनियावास रेलवे ट्रैक पर घटित हुई, जहां पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।
क्षेत्रवासियों की सूचना पर बांदरसिंदरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे ट्रैक पर क्षत- विक्षिप्त हालत में मिले शव को कब्जे में लेकर किशनगढ़ के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। बांदरसिंदरी थाना पुलिस मृतक की पहचान के बाद शव का पोस्टमार्टम कराएगी।