उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया और करोड़ों रुपए के लेनदेन का हिसाब लिखे तीन रजिस्टर, पांच लेपटॉप, 12 मोबाईल, छह बैंक डायरी, छह एटीएम एवं डेबिट कार्ड बरामद किए।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली की दक्षिण विस्तार योजना स्थित एक मकान में कुछ युवक ऑनलाइन सट्टा खिला रहे है।
उक्त सूचना पर थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर जाकर उक्त मकान में छापा मारा तो मकान के एक कमरे में कुछ युवक लेपटॉप एवं मोबाईल पर ऑनलाईन काम करते हुए नजर आए। जो अचानक पुलिस टीम को देखकर सकपका कर भागने की कोशिश करने लगे।
पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुष्पेन्द्र सिंह, शक्ति सिंह, महेन्द्र सिंह, कृष्णपाल सिंह, राहुल, विशाल एवं प्रकाश के रूप में की गई है। जो ऑनलाइन सट्टा खिलाते हैं।