अजमेर। ऑप्टिमिस्टिक आउटरीच ट्रस्ट की ओर से सैंट्रल एकेडमी स्कूल में चल रहे समर कैम्प में भाग ले रहे बच्चों को 101 परिण्डो का वितरण किया गया। बच्चों ने अपने हाथों से परिण्डो में पानी भरा।
अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि भीषण गर्मी में जानवरों की भलाई के लिए एक नया और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पिछले कुछ महीनों से हमने देखा है कि जानवरों व पक्षियों को गर्मी के मौसम में पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए हमने पक्षियों के लिए परिण्डे व जानवरों के लिए नई पानी की टंकियां बनवाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आज बच्चों को पानी के परिण्डो का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश सांखला ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों में सेवा एवं संस्कार इस प्रकार के कार्यक्रम द्वारा ही जागृत किए जा सकते हैं। बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं उन्हें जिस तरह के ढांचे में ढालेंगे वे उसी प्रकार ढलेंगे। इस अवसर कार्यक्रम प्रभारी अनुपम गोयल, विकास सिंह गौड़, राहुल शर्मा, पंकज गर्ग आदि सदस्य उपस्थित रहे।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती पर चित्र रंग भरो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित