जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि संजीवनी क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी घोटाले के पीड़ितों की उम्र के इस पड़ाव पर इनके साथ हुए विश्वासघात की पीड़ा हम समझ सकते हैं और हमारी सरकार इस पूरे प्रकरण के दोषियों को सजा दिलाएगी। गहलोत ने उनसे आज यहां पीड़ितों के मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताने के बाद सोशल मीडिया पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर संजीवनी घोटाले के पीड़ितों के आंसू और इनकी व्यथा संजीवनी घोटाले के दोषियों की बेईमानी को उजागर कर रही है। इस दौरान इस मामले की एक पीड़िता के उसके साथ हुई ठगी के बारे में बताने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रदेश की इस सम्मानित बहन को इंसाफ दिलाने का वचन देते हैं।
इसी तरह अन्य पीड़ित की व्यथा पर कहा कि हमारे किसान भाई सर्दी-गर्मी में दिन-रात मेहनत करके धन कमाते हैं। अपनी जरूरतों के लिए उन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई संजीवनी में लगाई, लेकिन फरेब के चलते आज वे दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। हम इन अन्नदाताओं को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि माता-पिता के बुढ़ापे के सहारे, पारिवारिक विवाह और इलाज के लिए जमा किए गए पैसे गंवाने का दुःख मैं समझ सकता हूं। तनाव की घड़ी में मैं आपके व आपके परिवार के साथ न्याय की इस लड़ाई में खड़ा हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संजीवनी घोटाले ने बेईमानी का ऐसा तंत्र विकसित किया कि ना सिर्फ निवेशक बल्कि एजेंट्स को भी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जनधन की लूट के समूचे तंत्र के सूत्रधार व हर सहयोगी को प्रदेश सरकार उनके सही अंजाम तक पहुंचाएगी।