लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) ने पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नहीं जाने वाले हारिस रउफ पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका केंद्रीय अनुबंध समाप्त कर दिया है।
पीसीबी ने अपने बयान में कहा कि रउफ को अपना पक्ष रखने के लिए एक अवसर दिया गया था लेकिन वह इसमें विफल रहे। पाकिस्तान के लिए खेलना हर खिलाड़ी के लिए गर्व की बात होती है और बिना किसी ठोस वजह या मेडिकल रिपोर्ट के रेड बॉल ना खेलने का मन बनाना केंद्रीय अनुबंध का उल्लंघन है।
रउफ ने अपने बचाव में यह कहा था कि उन्होंने कभी भी यह नहीं कहा था कि वह उपलब्ध हैं बल्कि उन्होंने यह कहा था कि वह सफेद गेंद क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। हालांकि 30 जनवरी को इस मामले पर हुई सुनवाई में पीसीबी ने रउफ की दलीलों को असंतोषजनक पाया।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान करने के दौरान मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने बताया था कि रउफ ने पहले टेस्ट दौरा का हिस्सा होने की इच्छा जताई थी लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया। रियाज ने उस दौरान भी कहा था कि रउफ का यह निर्णय पाकिस्तान क्रिकेट के लिए दुखदायी होगा।