इस्लामाबाद। एक सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि अमरीका के अधिकतर लोग पाकिस्तान की तुलना में भारत को अपना करीबी दोस्त मानते हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक गल्लप पाकिस्तान ने अमरीकी एजेंसियों के सहयोग से यह सर्वेक्षण किया है जिसमें करीब एक हजार अमरीकियों ने अपना मंतव्य जाहिर किया।
सर्वेक्षण में 56 प्रतिशत अमरीकियों ने भारत को अपना दोस्त माना, जबकि 28 फीसदी ने पाकिस्तान को अपना दोस्त माना। इसके विपरीत 39 प्रतिशत अमरीकियों ने पाकिस्तान को अपना दुश्मन माना जबकि महज 11 फीसदी ने भारत को अपना दुश्मन माना।
सर्वेक्षण से यह तथ्य भी सामने आया कि 34 प्रतिशत अमरीकी लोग पाकिस्तान को नकारात्मक दृष्टि से देखते हैं, जबकि 32 फीसदी भारत के बारे में कोई राय व्यक्त करने से बचते हैं।
सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारत को अपना मित्र मानने वाले अमरीकियों की दर श्वेत अमेरिकियों में अधिक है, जो कि 63 प्रतिशत है, जबकि इसी समूह में, 26 फीसदी पाकिस्तान को अपना मित्र मानते हैं। अन्य अमेरिकी समूहों में 43 प्रतिशत भारत को अपना मित्र मानते हैं, जबकि 32 फीसदी पाकिस्तान को अपना मित्र मानते हैं।
उम्र के आधार पर 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में से 61 प्रतिशत अमरीकियों ने भारत का समर्थन किया, जबकि इसी आयु वर्ग के 23 फीसदी अमरीकी लोगों ने पाकिस्तान के लिए समर्थन जताया।