बेंगलूरु। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विश्व कप 2023 के कल खेले गये लीग मुकाबले न्यूजीलैंड के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने पाकिस्तान गेंदबाजों द्वारा अधिक समय लेने पर पाकिस्तान की टीम पर यह जुर्माना लगाया।
आईसीसी की आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में धीमी गेंदबाजी करने के लिए उनकी मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने माफी मांग ली है और दी गई सजा स्वीकार कर ली है इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।
विराट कोहली ने 49वां शतक बनाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की