लंदन/नई दिल्ली। पाकिस्तानी राजनयिक की ओर से लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे ब्रिटिश-भारतीयों का गला काटने का इशारा करने का मामला सामने आया है।
लंदन स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर सैकड़ों ब्रिटिश और भारतीय नागरिक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकवाद हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पाकिस्तानी राजनयिक ने उच्चायोग की बालकनी से प्रदर्शनकारियों की तरफ गला काटने वाला इशारा किया।
ब्रिटिश-भारतीय प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान की भूमिका पर अपना गुस्सा जाहिर किया, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी।
प्रदर्शन के दौरान कर्नल तैमूर राहत नामक पाकिस्तानी राजनयिक ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की तस्वीर वाली एक तख्ती पकड़ रखा थी, जिस पर घिसा-पिटा पाकिस्तानी मीम चाय शानदार है लिखा था और बालकनी से प्रदर्शनकारियों की भीड़ की ओर इसे लहराया। कर्नल राहत ने इस हास्यास्पद हरकत के बाद बर्बर तरीके से गला काटने का इशारा किया।
गौरतलब है कि इस हत्याकांड के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव उबाल पर पहुंच गया है। भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया, भारत में पाकिस्तानी नागरिकों को निष्कासित कर दिया, नइई दिल्ली में अपने उच्चायोग में पाकिस्तानी सैन्य सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित करके उन्हें निष्कासित कर दिया और इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से अपने सलाहकारों को वापस बुला लिया और अपने राजनयिक कर्मचारियों को कम कर दिया है।
पाकिस्तान ने जवाब में कहा कि जल संधि को निलंबित करना युद्ध की कार्रवाई के समान होगा और शिमला समझौते को निलंबित कर दिया। पूरी दुनिया ने सर्वसम्मति से इस जघन्य घटना की निंदा की है, जिसमें अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और खाड़ी देशों के सदस्य देश शामिल हैं। सामाजिक रूप से अस्थिर और आर्थिक रूप से कमजोर पाकिस्तान खुद को अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में तेजी से अलग-थलग पा रहा है।