पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक की राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट

जयपुर। राजस्थान में शिक्षा विभाग की वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकर्स के द्वारा हैक कर लेने का मामला सामने आया है।

वेबसाइट के होम पेज पर पाकिस्तान साइबर फोर्स अगला हमला गोलियों से नहीं, टेक्नोलॉजी से होगा लिखा है। यह मामला सामने आते ही प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग के आईटी विंग को एक्टिव किया और फिलहाल वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और तेजी से रिकवरी का काम किया जा रहा है।

विभाग ने साइबर सुरक्षा एजेंसियों को भी इस घटना की सूचना दे दी है और जांच शुरू कर दी गई है कि इस साइबर हमले के पीछे कौन-सा ग्रुप सक्रिय है और किस तरह की जानकारी को नुकसान पहुंचाया गया है।

दिलावर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की साइट को पाकिस्तान के हैकर ने हैक किया हैं और उसमें लिखा है कि अगला युद्ध गोलियों से नहीं टेक्नोलोजी से होगा। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि मालूम किया जाए कि इस दौरान कोई डाटा तो लीक नहीं हो गया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को सूचित कर दिया गया हैं।