जांगिड समाज के वार्षिक कलेंडर 2025 एवं परिचय प्रपत्र का विमोचन

पाली। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली द्वारा समाज के वार्षिक कलेंडर 2025 व परिचय विवरणिका के फार्म का विमोचन दुर्गादास नगर स्थित विश्वकर्मा भवन में किया गया।

समिति अध्यक्ष रामचंद्र पिंड़वा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला के संरक्षक भंवरलाल गुगरियां दुदोड़, मुख्य अतिथि एवं शिक्षा समिति अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव के विशिष्ट अतिथ्य में विश्वकर्मा भगवान के समक्ष में दीप प्रज्वलन कर किया गया। महिला मंडल अध्यक्षा अयोध्या देवी, सदस्या राजरानी, मंजुदेवी ने अपनी टीम के साथ मधुर कंठ से आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा की आरती की।

समाज के कलेंडर और विवरणिका प्रकाशन के सहयोगी समिति पदाधिकारी गुग़रिया व आसदेव का समिति सदस्य मधुसूदन बुढ़ल, पारसमल बुढ़ल, बंशीलाल उमराणिया मूलचंद दायमा, राजेंद्र जोपिग, सुरेश इद्राणिया, ढलाराम ओस्तवाल ने साफा बांधकर व माल्यार्पण कर बहुमान किया।

इस अवसर पर गुगरियां ने कहा कि मुझे खुशी है की सेवा समिति पाली द्वारा जांगिड़ समाज के परिवारों की परिचय विवरणिका तैयार कर रही है। उसका अनुसरण पाली जिले की समाज की सभी समितियों को करना चाहिए। उन्होंने शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला द्वारा 2 बीघा जमीन पर बनाए जा रहे विशाल छात्रावास भवन की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पाली जिले के समाज के छात्र छात्राएं शिक्षा समिति के छात्रावास में रहकर अध्ययन कर सकेंगे। वे उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपना भविष्य संवार कर समाज एवं का नाम रोशन करेंगे। शिक्षा समिति समाज की जरूरत मंद प्रतिभाओं के हर सम्भव सहयोग करने के लिए प्रति पल आपके साथ खड़ी है।

समिति अध्यक्ष आसदेव ने कहा कि पाली जिले में जांगिड़ समाज को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा समिति सजग है। निर्माण कार्य पूर्ण होते के बाद अतिशीघ्र नियोजन कर जरुरतमंद छात्र छात्राओं के पुनर्वास के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली भी के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा की आजकल समिति जागरूक रहकर नियमित अच्छे कार्य कर रही है। जिससे समाज में एक नवीन जोश एवं उत्साह का वातावरण बन रहा है जो समाज के भविष्य का सुखद संकेत है इसलिए समिति कार्यकारिणी एवं नवयुवक मंडल बधाई के पात्र हैं।

फरवरी में माघ शुक्ल त्रयोदशी को हमारे आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा का जयंती उत्सव आ रहा हैं। जिसे सभी मिलकर धूमधाम से मनाने की योजना अभी से बनाए। पाली के भामाशाह सहयोग के लिए समिति के साथ खड़े हैं। उसके बाद अतिथियों ने कलेंडर और फार्म का विमोचन किया तथा स्वयं का फार्म भरकर विवरणिका की कार्ययोजना का शुभारंभ किया गया।

समिति अध्यक्ष रामचंद्र पिंड़वा ने समाज बंधुओ और उपस्थित भामाशाह को विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाने और वीर दुर्गादास स्थित मंदिर को भव्य धाम बनाने की कार्ययोजना बनाने में सहयोग करने का आह्वाहन किया। विमोचन के अवसर पर प्रेम राज जोपिग, दुर्गाराम सायल, अशोक किंजा, ओमप्रकाश लिकड़, केवल नागल, गोपाल इद्राणियां, बृजेश जाला, गणपत सायल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाज के एंकर एवं शिक्षाविद रामदयाल किंजा ने किया।