पाली के बिठूड़ा पीरान के पीरोसा का एमपी के बालीपुर धाम में भव्य प्रवेश

बुधवार को श्रीआई माता मंदिर की होगी प्राण प्रतिष्ठा
तखतगढ़(पाली)। एमपी के बालीपुर धाम में बुधवार को श्रीआई माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। पांच दिवीसीय प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंगलवार को बिठूड़ा पीरान के पीरोसा एवं अनोपपुरा के सरपंच गोपालसिंह परमार का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। बालीपुर धाम में प्रतिष्ठा के साथ साथ अखंड ज्योति की स्थापना होगी।

प्रस्तावित प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंगलवार को चौथे दिन धर्म के जयकारे गूंजे। श्रद्धालुओं के साथ वरघोड़ा रवाना हुआ। जो चौहटा होते हुए आई माता बढ़ेर से पुन: पहुंचा। प्रतिष्ठा को लेकर सीरवी समाज में काफी उत्साह बना हुआ है। बुधवार को पर महाप्रसादी का आयोजन होगा।

प्रतिष्ठा को लेकर गांव एवं मंदिर को दुल्हन की भांति सजाया जा रहा है। प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन दंपतियों ने आहूतिया मंदिर में दी। पंडितों के मंत्रोच्चारण गूंजते रहे। रंग बिरंगे परिधानों के बीच दंपतियों में उत्साह दिखा।

बिठूड़ा पीरान के पीरोसा गोपालसिंह परमार, गजानंद महाराज, योगेश महाराज, नारलाई के भंवर महाराज, बालीपुर धाम के यज्ञाचार्य पंडित अरूण भार्गव, सतगुरू सुधाकर महाराज सहित अन्य साधु संतों की निश्रा में पांच दिवसीय प्रतिष्ठा प्रतिष्ठा होगी।

चामुंडा माता, हिंगलाज माता प्रतिष्ठा महोत्सव के वरघोड़े में गूंजे जयकारे