टोंक। राजस्थान के पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को टोंक जिले की निवाई पंचायत समिति की पहाड़ी ग्राम पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया और गांव की हालत देखकर बिफर पड़े और कहा कि दस लाख रुपए साल के देने के बाद भी गांव क्यों सड़ रहा है।
दिलावर ने कहा कि यह गांव तो नर्क बन गया। गांव गंदगी से सड़ रहा है। हालात देख लग रहा है कि पिछले पांच साल में सफाई पर एक पैसा खर्च नहीं हुआ और स्वच्छ भारत मिशन का पैसा लगातार उठ रहा है, तो फिर यह पैसा जा कहां रहा है। पांच साल में कम से कम 60 लाख रूपए इस गांव में आया तो वो कहां गया।
उन्होंने सरपंच को भी फटकार लगाते हुए कहा कि सरपंच जनता की सेवा करने के लिए बने है परन्तु सेवा तो कर नहीं रहे तो फिर सरपंच क्यों बने हैं। गांव की गली गली घूमने के बाद दिलावर ब्लॉक विकास अधिकारी राजेश यादव को भी डांटते हुए कहा कि अगर आपके होते हुए गांव का यह हाल है तो फिर विकास अधिकारी की जरूरत क्या है।
मंत्री यही नहीं रुके उन्होंने जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी पुरुषोत्तम को फोन कर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि कमरे में बैठे रहना ही काम करना नहीं होता। फील्ड में भी जाया करो। आपके जिले के पहाड़ी गांव नर्क बन रहा है और आपको पता ही नहीं। सफाई नहीं हुई तो गर्मी के मौसम में यहां बीमारियां फैलेंगी।
दिलावर ने सात दिन में पूरे ग्राम पंचायत की सफाई करने और पानी निकास की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके बाद वह पहाड़ी पंचायत कार्यालय पहुंचे और पंचायत के कार्यालय रजिस्टर, मूवमेंट रजिस्टर और कैश रजिस्टर की जांच की। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी ज्योति मीणा का टोंक जिले में दूरस्थ स्थान पर स्थानांतरण करने का निर्देश दिया। दिलावर ने स्थानीय विधायक रामसहाय वर्मा को भी आड़े हाथों लिया।