दीनदयाल जयंती समारोह 25 सितंबर को धानक्या में होगा आयोजित

जयपुर। राजनीतिज्ञ एवं एकात्म मानववाद विचारधारा के समर्थक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती पर समारोह 25 सितंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर के धानक्या में आयोजित किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश एवं समारोह समिति के अध्यक्ष मोहनलाल छीपा शनिवार को यहां समिति कार्यालय मधुकर भवन पर जयंती समारोह कार्यक्रम का पोस्टर का विमोचन किया।

समारोह समिति द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में समिति के अध्यक्ष प्रो. मोहनलाल छीपा ने बताया कि समिति द्वारा 25 सितंबर को धानक्या स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती पर भारतीय ज्ञान परम्परा एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन अपराह्न 3:30 बजे किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे जबकि सांसद राव राजेंद्र सिंह एवं मंजू शर्मा विशिष्ट अतिथि तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध उ‌द्योगपति एवं समाजसेवी नरसीराम डी. कुलेरिया करेंगे।

समिति के सचिव प्रतापभानू सिंह शेखावत ने बताया कि जयंती समारोह के अवसर पर समिति द्वारा स्मारक स्थल पर सुंदरकांड का पाठ, एलोपेथी, होम्योपैथी तथा आयुर्वेदिक, योग चिकित्सा शिविर, भारतीय ज्ञान परम्परा पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत समिति द्वारा राजस्थान से पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित बन्धुओं, राजस्थान से पैरा ओलम्पिक में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों, पंडित दीनदयाल जी पर शोध करने वाले शोधार्थियों तथा समिति द्वारा अयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय को जानो और भारतीय ज्ञान परम्परा एवं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषय पर आयोजित राष्ट्रीय निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

समिति के सह सचिव नीरज कुमावत ने बताया कि दीनदयाल के जन्म जयंती के अवसर पर 24 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्ववि‌द्यालय, सीकर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति के सयुक्त तत्वावधान में सीकर में ‘भारतीय ज्ञान परम्परा के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय ‘विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के प्रसिद्ध विद्वानों और शिक्षाविदों ‌द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे।