अलवर। राजस्थान में कोटपुतली बहरोड के जैतपुर और सबलपुरा मोहल्ले में जंगल छाेड़कर घुस आए तेंदुए को आखिर 10 घंटे बाद ट्रैंकुलाइज कर काबू में किया गया।
करीब 10 घंटे तक यह तेंदुआ इधर से उधर घूमता रहा जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। हालत यह रही कि ग्रामीण कैद हो गए थे और तेंदुआ भी अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भाग रहा था।
सुबह आया तेंदुआ खेतों में भी भागता हुआ दिखाई दिया, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग के दल को सूचना दी गई। वन विभाग का दल मौके पर पहुंचा। उन्होंने ट्रेंकुलाइज करने वाले दल को बुलाया और करीब चार घंटे के अथक प्रयास के बाद इस तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर लिया गया। ट्रेंकुलाइज करने के बाद इसको पिंजरे में कैद करके सरिस्का के जंगल में छोड़ा जाएगा।
दल के सदस्य डॉक्टर दीनदयाल ने बताया कि यह मेल तेंदुआ है जो करीब सात वर्ष का है। जैतपुरा सबलपुरा के मोहल्ले में यह सुबह से घूम रहा था। कई जगह यह छुप भी गया था क्योंकि इस जगह पर खंडहर मकान बहुत हैं, इसलिए इसको तलाश करने में भी परेशानी हुई।