हनुमानगढ़ में कार पेड़ से टकराई, माता-पिता और पुत्र की मौत

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र में रावतसर रोड स्टेट हाईवे पर गांव भगवान के समीप सोमवार को एक कार के पेड़ से टकराने से बुजुर्ग माता पिता और उनके पुत्र की मौत हो गई जबकि तीन बच्चों सहित दो महिलाएं घायल हो गईं।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान सेठीराम सोनी (65), पत्नी देवकी (62) और पुत्र राजेश सोनी (42) के रूप में हुई है। घायलों में सीमा, सुमन, कुमारी रिद्धि, निधि और प्रभात शामिल हैं। हादसे में गंभीर घायलों में राजेश के भाई की पत्नी और एक बच्चे को सिरसा में भर्ती कराया गया है जबकि राजेश की पत्नी और एक बच्चे का हनुमानगढ़ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रावतसर में स्वर्णकार की दुकान करने वाले सेठीराम अपने परिवार के साथ हिसार में एक शादी समारोह में जाने के लिए कार द्वारा रवाना हुए थे। कार को राजेश सोनी चल रहा था। गांव भगवान के नजदीक कार अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।

इससे राजेश सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। लोगों ने बड़ी मुश्किल से घायलों को कार से बाहर निकाला। चार घायलों को सिरसा भेजा गया। इनमें सेठीराम और देवकी ने रास्ते में ही तोड़ दिया।

नोहर थाना के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक छोटूराम तिवाड़ी ने देर शाम बताया कि तीनों के शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों के सुपुर्द कर दिए गए हैं। उनका मंगलवार को रावतसर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।