अजमेर। भगवान महावीर जन्म वाचन श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ अंतर्गत चल रहे पूर्यषण पर्व अंतर्गत पांचवें दिन साध्वी हंसज्ञा श्रीजी के मुखार्विन्द से कल्पसूत्र वाचन अंतर्गत ‘त्रिशला’ क्षत्राणी द्वारा भगवान महावीर के जन्म पूर्व देख गए 14 स्वप्न का वर्णन किया।
उन्होंने कहा कि उत्तरा फाल्गुनि नक्षत्र में उच्च कोटि के नक्षत्र एवं योग आने पर भगवान महावीर का मध्य रात्रि को जन्म हुआ, जन्म उद्घोषणा पश्चात उपस्थित समुदाय में आनन्द का वातावरण छा गया, घंट नाद झालर बजाई गई, रत्न जडि़त पालना झुलाया गया, केशर-चंदन-कुंकु के छापे लगाए गए।
बान्दनवाड़ बांधकर ढोल-ढमाकों के साथ पालना जुलूस निकाला गया जिसमें सुरेशचंद खींवसरा, माणकलाल कास्टिया, प्रकाशचंद सोनी, रिखबचंद सचेती, दलपतराज भंडारी, गौरव तातेड़, नरपतराज भण्डारी, डॉ. जेसी बैद आदि गणमान्य व्यक्तियों श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। भक्ति जागरण कलापूर्ण सूरि आराधना भवन में हुआ।