भरतपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को भरतपुर में उपखण्ड कार्यालय में कार्यरत पटवारी दिनेश सैनी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार ब्यूरो के धौलपुर के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी। सूत्रों के अनुसार आरोपी पटवारी ने परिवादी से भूमि संबंधित विवाद में स्थगनादेश दिलाने के लिए यह राशि मांगी गई।
ब्यूरो की टीम ने आज ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी को उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
ट्रेलर पलटने से यातायात अवरुद्ध
भरतपुर में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर नगला झीलरा के समीप बुधवार को एक ट्रेलर पलटने से अफरातफरी मच गई। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोलंकी कंक्रीट प्लांट एंड बिल्डिंग मटेरियल के सामने गाय को बचाने के प्रयास में यह ट्रेलर पलट गया। ट्रेलर में भरा हुआ फर्टिलाइजर और कपड़ों की पोटलियां सड़क पर बिखर गई, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी अवरुद्ध हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू किया। सड़क हादसे में किसी प्रकार की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है।