उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उदयपुर के मावली तहसील के हल्का ढूंढीया के पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डाॅ रवि प्रकाश मेरहड़ा ने सोमवार को बताया कि ब्यूरो की उदयपुर में विशेष इकाई को परिवादी ने शिकायत की कि राजस्व रिकॉर्ड में नामांतरण शुद्धीकरण करने की एवज में ढूंढीया हल्के का पटवारी भरत कुमार मीणा 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो की उदयपुर इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव जोशी के नेतृत्व में गठित दल ने सत्यापन के बाद भरत कुमार मीणा को परिवादी से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। भरत कुमार ने चार हजार रुपये परिवादी से सत्यापन के दौरान ही ले लिए थे।