बूंदी में एक पटवारी 4000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट

बूंदी। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बूंदी जिले की रायथल तहसील के गोठड़ा पटवार हल्के के पटवारी हेमंत पालीवाल को एक मामले में 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए साेमवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की बूंदी इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत की कि उसकी भूमि को गैर खातेदारी से खातेदारी में दर्ज कराने की एवज में पटवारी पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा हैं।

मेहरड़ा ने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो टीम ने पालीवाल को परिवादी से चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी ने शिकायत के सत्यापन के दौरान एक हजार रुपए रिश्वत के रुप में वसूल कर लिए थे। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं।