अलवर। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने इलेक्लटोरल बॉन्ड के जरिये पार्टी को मिले चंदे को लेकर कहा कि कांग्रेस विचारधारा, त्याग एवं बलिदान देने वाली पार्टी है, इसलिए लोग पार्टी को चंदा देते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी प्रवर्तन निदेशालय एवं केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से धमकाकर लोगों से चंदा वसूलने वाली पार्टी है।
डोटासरा ने शुक्रवार को अलवर जिले के मालाखेडा कस्बे में चुनावी सभा को सम्बोधित करने के बाद पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों का कोई वजूद नहीं था, जिनकी आय सौ रुपए थी, और चंदा 200 रुपए मिला, इसका मतलब फर्जी तरीके से चंदा लिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है, जिनके खिलाफ ईडी और सीबीआई कार्य करती है, बाद में वही नेता भाजपा में शामिल होकर पाक साफ हो जाते हैं।
डोटासरा से जब सवाल किया की क्या वह कांग्रेस में रहकर भ्रष्ट थे, तो उन्होंने कहा कि यह हमने नहीं कहा, यह भाजपा के नेता कहते हैं। भाजपा के नेता काम के बदले पैसा वसूल करते हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस को भाजपा से ज्यादा सीटें मिलेंगी, अभी 13 सीटों पर कांग्रेस आगे है और अन्य पर उसकी स्थिति मजबूत हो रही है।
कांग्रेस छोडकर आए नेताओं की ओर से दिए जा रहे बयानों को लेकर डोटासरा ने कहा कि भाजपा ने इन दिनों एक ही एजेन्डा चला रखा है कि किसी भी तरह कांग्रेस को बदनाम कराओ, नेताओं को भाजपा में शामिल कराओ।
एक सवाल पर डोटासरा ने कहा कि उन्हें ईडी से डर नहीं लगता। भाजपा नेता की ओर से क्षत्रियों के अपमान पर उन्होंने कहा कि ये लोग सभी का अपमान करते हैं, चाहे क्षत्रिय समाज हो, किसान हो, महिलाएं हो या फिर देश के लिए मेडल लाने वाले खिलाडी हों। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब विपक्ष में बैठेंगे, तब उन्हें इसका पता चलेगा। भाजपा के पास मुद्दे नहीं हैं, इसलिये धार्मिक उन्माद फैलाने का कार्य करते हैं, देश की जनता की भावनाओं को भड़काकर वोट हासिल करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि देश के लोग पूछना चाहते हैं, भाजपा ने महंगाई कम करने, रोजगार देने, किसान की आमदनी दोगुनी करने, विदेश और आर्थिक नीति ठीक करने का वादा किया था, उनका क्या हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बने 100 दिन हो गए, इन्होंने एक भी काम नहीं किया, मुख्यमंत्री भ्रमण कर रहे हैं, भाषण दे रहे हैं और लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटियां असफल हैं, सब हवा- हवाई है।
भर्ती पेपर लीक मामले में गहलोत और डोटासरा शीघ्र जेल में होंगे : मदन दिलावर