कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में अराई में जनसभा
अजमेर/अराई। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इस बार केंद्र में परिवर्तन जरूरी है। मोदी ने अब तक जो भी वादे किए, वे आज तक पूरे नहीं हुए। वे आज अजमेर संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में अराई में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
डोटासरा ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की कई योजनाओं का सिलसिलेवार बखान किया साथ ही पार्टी प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी क तारीफ में कहा कि राजनीति के साथ दूध उत्पादकों, ग्रामीणों एवं काश्तकारो के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं।
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान में हरियाणा के मुकाबले पेट्रोल के 10 रुपए प्रति लीटर अधिक दाम वसूले जा रहे हैं। हमारी सरकार आती है तो हम इस अंतर को खत्म करेंगे। मोदीजी ने 2018 में जयपुर एवं अजमेर में कहा था कि ईआरसीपी परियोजना महत्वपूर्ण परियोजना है। इसे राष्ट्रीय परियोजना बनाएंगे, लेकिन साढ़े पांच साल गुजर जाने के बाद भी अब तक राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि केवल झूठी वाहीवाही लूटने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल व जल संसाधन मंत्री कहते हैं कि इसका एमओयू कर लिया है। डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ईआरसीपी परियोजना के लिए अपने हस्ताक्षर किए हुए एमओयू की फोटो कॉपी बता दें।
कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की जीत हुई तो अजमेर जिले में सेरेमिक और शिक्षा हब बनाया जाएगा। अजमेर जिले की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए चंबल का पानी नहर के जरिए बीसलपुर में लाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में काश्तकारों व दूध उत्पादकों के जीवन स्तर को सुधारने तथा दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए हर परिवार में दुधारू पशु उपलब्ध कराया जाएगा।
इससे पहले जनसभा में किशनगढ़ के विधायक डॉ विकास चौधरी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर राजस्थान के पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, महेंद्र सिंह गुर्जर, डॉ श्रीगोपाल बाहेती, नाथूराम सिनोदिया, शिव प्रकाश गुर्जर, महेंद्र सिंह रलावता, द्रोपती कोली, वाजिद खान चीता, ब्लॉक अध्यक्ष मोहित खंडेलवाल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रामचंद्र चौधरी के समर्थन में मैदान से हटे देशवाली
अजमेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी युसूफ खान देशवाली ने जनसभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में बैठने की घोषणा की। देशवाली को प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कांग्रेस ज्वाइन करवाई।
कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क
अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में आज वार्ड नंबर 42 एवं 50 में घर घर व्यापक जनसंपर्क कर कांग्रेस के गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
इस अवसर पर पार्षद ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बेरवाल, पार्षद श्याम प्रजापति, नरेश सत्यवाना, मनीष सेठी, मुरारी अटरिया, नर्सिंग तुंगारिया, चंदन सिंह, गोपाल नायक, गंगाराम तवर, चंद्रशेखर, भंवरलाल, आलोक गुप्ता, दिनेश सहारा, पुनीत सांखला आदि ने घर-घर जनसंपर्क कर कांग्रेस के गारंटी कार्ड वितरित किए।
कांग्रेसियों ने किया महावीर जयंती जुलूस का स्वागत
अजमेर शहर जिला कांग्रेस के कमेटी द्वारा सत्य, अहिंसा और मानवता का संदेश देने वाले भगवान महावीर की जयंती पर निकल गए भव्य जुलूस का नया बाजार में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने कहा कि भगवान महावीर की प्रदत्त शिक्षाएं सम्पूर्ण मानव सभ्यता का मार्ग दर्शन करती हैं।
जैन समाज के जुलूस का अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, द्रोपती कोली, अशोक बिंदल सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को किया खोखला : मोदी