अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के नवगठित केकड़ी जिले में आगामी 31 दिसंबर तक सत्यापन नहीं कराने पर 60 हजार से ज्यादा लोगों की पेंशन रूक जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजनान्तर्गत जिले के कुल 60 हजार 628 लाभार्थियों का पेंशन सत्यापन से शेष है। सत्यापन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।
केकड़ी जिला समाज कल्याण अधिकारी इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि पेंशन सत्यापन के लिए पेंशन धारक द्वारा अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए ई-मित्र पर जाकर बायोमेट्रिक के माध्यम से करवा सकते है। बायोमेट्रिक से वंचित रहे पेंशन का भौतिक सत्यापन आईरिस स्कैन से भी करवाया जा सकेगा।