अजमेर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि देश और प्रदेश का प्रत्येक जन मोदी की गारंटी पर मोहर लगाने को तैयार है। संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को इसके लिए जुटना होगा।
अजमेर लोकसभा चुनाव प्रभारी दिया कुमारी मंगलवार को भूणाबाय में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित लोकसभा कोर कमेटी लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति एवं संगठनात्मक बैठक को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान में मिशन 25 को पूरा करने का संकल्प दिलवाया एवं अजमेर लोकसभा को ऐतिहासिक विजयश्री दिलवाने की विस्तृत चर्चा के साथ रूप रेखा रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल में ऐतिहासिक काम हुए है,जिसके कारण प्रदेश और देश का प्रत्येक जन मोदी की गारंटी पर मोहर लगाने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के मतदाताओं ने डबल इंजन की सरकार बनाकर मोदी की गारंटी को साकार किया है निश्चित ही मोदी ने जिस प्रकार अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का काम किया है और देश के सांस्कृतिक महत्व को बढ़ाया है सभी उनके कुशल नेतृत्व को सराह रहे है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हर बूथ पर पार्टी को 370 वोट बढ़ाने होंगे। 100 दिनों का जनसंपर्क अभियान चलाना है। भाजपा के पिछले 10 साल के कामों का भी प्रचार करना होगा।
आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है। 2014 से पहले हमारी सिर्फ पांच प्रदेशों में सरकारें थी और लंबे समय तक हम 5-6 पर रूके हुए थे। वर्ष 2014 के बाद, आज 17 प्रदेशों में एनडीए की सरकारें हैं और 12 प्रदेशों में विशुद्ध भाजपा की सरकार है।
बैठक का संचालन भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी ने किया। देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में जयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर, संभाग सह प्रभारी अंतर सिंह भड़ाना, लोकसभा सह प्रभारी राकेश पाठक, सांसद भागीरथ चौधरी, लोकसभा विस्तारक जय पाल कसाना, वरिष्ठ नेता औंकारसिंह लखावत, विधायक अनिता भदेल, रामस्वरूप लांबा, शत्रुघन गौतम, जिला प्रभारी बीरमदेव सिंह, राकेश पाठक, निकाय प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक धर्मेंद्र गहलोत, मिथिलेश गौतम, ओमप्रकाश भड़ाना, लोकसभा कोर कमेटी व प्रबंधन समिति व संगठन के अपेक्षित लोग उपस्थित रहे।
BJP MLA अनिता भदेल के तीखे तेवर, डिप्टी सीएम दिया कुमारी की भी नहीं सुनी